Bardiwas Mahotari, Nepal
![](https://peacenews.godlywoodstudio.org/wp-content/uploads/2018/12/09-Bardiwas-mahotari-Nepal-3.jpg)
नेपाल के बर्दिवास में नवनिर्मित ओम् शान्ति भवन के उद्घाटन समारोह में आर्थिक मामले तथा योजना मंत्री विजय कुमार यादव, सांसद रामाशीश यादव तथा शारदा थापा, पूर्व मंत्री दीप नारायण, नेपाल सबज़ोन की निदेशिका बीके राज, वरिष्ठ राजयोग शिक्षक बीके रामसिंह तथा ने रिबन काटकर एवं आयोजित कार्यक्रम का दीप जलाकर शुभारम्भ किया।
इस अवसर पर मौजूद अतिथियों ने भवन के उद्घाटन की बधाई देते हुए ईश्वरीय सेवाओं के विस्तार की शुभकामनाएं दी और समाज हित के कार्यों को सर्वश्रेष्ठ कार्य बताया।