Barcelona, Spain
स्पेन के बार्सिलोना में इसाई मठ के पास स्थित ब्रह्माकुमारीज़ सेंटर पर स्पैनिश नेशनल रिट्रीट का आयोजन किया गया। द एक्सप्रेशन ऑफ ट्रू लव विषय के अंतर्गत आयोजित इस रिट्रीट में ब्रह्माकुमारीज़ की यूरोप और मिडल ईस्ट की निदेशिका बीके जयंती को मुख्य वक्ता के तौर पर आमंत्रित किया था। इस इवेंट में स्पेन से 126 तथा यूक्रैन से 2 बीके बहनों ने भाग लिया।
इस कार्यक्रम में बीके जयंती ने विविध सत्रों के माध्यम से आध्यात्मिक ज्ञान की गहराईयों से सबको रूबरू कराया। अपने वक्तव्य में बीके जयंती ने बताया कि हमारे इरादे हमारी भावनाओं को बनाते है और वहीं भावनाएं परिणाम निर्धारित करती हैं, वहीं इवेंट के अंतिम सत्र में केक कटिंग के साथ सभी को रक्षा सूत्र भी बांधा गया।