Bali
![](https://peacenews.godlywoodstudio.org/wp-content/uploads/2018/07/17-Denpasar-Bali-6.jpg)
इंडोनेशिया में बाली की राजधानी देनपसार स्थित डायात्मिका स्कूल में समस्त स्टाफ के लिए राजयोग विषय पर विशेष 4 दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. स्कूल के बिजनस मैनेजमेंट की इंचार्ज लीलावती के निर्देशन में आयोजित इस कार्यशाला को इंडोनेशिया में ब्रह्माकुमारिज की निदेशिका बीके जानकी ने संबोधित किया।
इस कार्यशाला को दो भागो में विभाजित किया गया था जिसमें पहले ग्रुप में 40 और दुसरे ग्रुप में 30 कर्मचारी शामिल थे. इस दौरान सात दिन के आध्यात्मिक कोर्स के साथ उन्हें राजयोग मेडिटेशन का प्रशिक्षण भी दिया गया.
वहीं देनपसार के महेन्द्रदत्त विद्यालय के छात्रों ने ब्रह्माकुमारीज के सेन्टर का अवलोकन किया साथ ही आध्यात्मिकता पर संक्षिप्त परिचय भी लिया. राजयोग मेडिटेशन सिखने की अभिलाषा से आए 300 से भी अधिक छात्रों ने सेंटर के दैवी वातावरण में शांति और सुख की अनुभूति की.
इस मौके पर बीके जानकी ने सकारात्मक सोच और मेडिटेशन के लाभों पर प्रकाश डाला साथ ही युवा शक्ति को राष्ट्र शक्ति बताते हुए अपने जीवन में नैतिक मूल्यों को धारण करने की प्रेरणा दी। आगे सभी ने शिव लिंग दर्शन तथा राजयोग प्रदर्शनी का अवलोकन किया।