Bali
एक बार फिर… बाली का दौरा करने पहुँचे भारत के कई राज्यों से संस्थान के वरिष्ठ बीके सदस्य, मुख्यालय माउण्ट आबू के ज्ञान सरोवर से बीके उमेश, बैंगलोर से राजयोग शिक्षिका बीके ज्योति तथा बीके बिन्दु, दिल्ली के पाण्डव भवन से बीके महेश.. का स्वागत देनपसार सेवाकेन्द्र पर लोक नृत्य प्रस्तुत कर हुआ।
एंकरः इस दौरान बीके जानकी समेत उपस्थित सैकड़ों बाली वासियों को भारत से आए संस्थान के सदस्यों ने अपने अनुभवों से लाभान्वित किया।