Bali
बाली की राजधानी देनपसार सेवाकेंद्र पर आध्यात्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर आॅस्ट्रेलिया के ब्रिस्बेन से आए बीके पीटर ने ऑस्टे्लिया में हो रही ईष्वरीय सेवाओ की जानकारी दी और सोल कांसेसनेस के अभ्यास द्वारा परमात्मा से हर प्रकार के संबंधों की अनुभूति करने का आहवान किया। इसके साथ ही इंडोनेषिया की नेषनल कार्डिनेटर बीके जानकी ने सभी को टोली व शुभकामनाएं दी।