Austria
ऑस्ट्रिया के वियना स्थित स्टैडपार्क में भी भारतीय दूतावास के तत्वाधान में योग दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें 400 से भी अधिक लोगो ने खुली हवा में एकत्रित होकर योगाभ्यास किया. इस मौके पर ब्रह्माकुमारिज के कई मेम्बर्य ने भी हिस्सा लिया. इस इवेंट में ऑस्ट्रिया नेशनल काउंसिल और भारत के लिए ऑस्ट्रियाई संघीय संसद मैत्री समूह के अध्यक्ष और वियना सिटी काउंसिल के सदस्य भी शामिल थे।