ARC, Malaysia
मलेशिया के एशिया रिट्रीट सेंटर में तीसरी इंटरनेशनल तमिल रिट्रीट का आयोजन डेवलपिंग वैल्यूज फॉर सेल्फ ट्रांस्फोर्मेशन एंड पॉजिटिव एम्पावरमेंट विषय के अंतर्गत किया गया इस मौके पर संस्थान के स्थानीय सेवाकेंद्र से तमिलनाडु में बिजनेस एंड इंडस्ट्री विंग कार्यकारी समन्वयक बीके सुंदरसन, श्रीलंका से बीके गणेश और मलेशिया से वरिष्ठ राजयोग शिक्षक बीके लछु ने सभा को मार्गदर्शित किया जिसमें ब्रिटेन, श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया, भारत, सिंगापुर और मलेशिया से कई प्रतिभागियों ने भाग लिया।