America
मध्य अमेरिकी देश गुआतेमाला के सबसे बड़े शहर और केपिटल गुआतेमाला सिटी स्थित ब्रह्माकुमारीज़ के सेंटर पर गुआतेमाला में भारत के राजदूत सजीव बाबू कुरुप समेत उनकी पत्नी, वरिष्ठ कर्मचारियों तथा 200 से भी अधिक लोगों ने शिरकत की। इस दौरान ब्रह्माकुमारीज़ की साउथ सेन्ट्ल यूएस डायरेक्टर बीके डॉ.हंसा ने सभी का स्वागत करते हुए ईश्वरीय उपहार भेंट किया।
इस अवसर पर गुआतेमाला में ब्रह्माकुमारीज़ की नेशनल कॉर्डिनेटर बीके ऐनी, बीके लेतिसिया ने कोमेन्ट्री द्वारा राजयोग मेडिटेशन का अभ्यास कराया। वही आगे बीके बहनों ने दूतावास के सभी स्टाफ मेम्बर्स से भी स्नेह भरी मुलाकात की और पुनः सेवाकेन्द्र पर आने का निमंत्रण दिया।