America
न्यूजर्सी में सिनमिन्सन टाउनसिप के द मेडिटेशन सेंटर में सीनियर राजयोगा टीचर के पहुंचने पर ‘फ्राम टेन्सन टू अटेन्शन एंड इनटेन्शन’ विषय पर पब्लिक प्रोग्राम आयोजित हुआ। सेंटर इंचार्ज बीके डॉली ने बताया कि आज के तनाव और असुरक्षा के महौल में इस तरह के प्रोग्राम होना बहुत जरूरी है।
इस सेशन में बीके उषा ने तनाव का मुख्य कारण आंतरिक शांति की कमी को बताया। और कहाकि जब भी हमारे पास तनाव आता है तो इसका मतलब है हमें अपने अंदर परिवर्तन करने की जरूरत है।
सेंशन के अंत में बीके उषा ने सभी को राजयोग मेडिटेशन द्वारा गहन शांति की अनुभूति करायी। वहीं कुछ लोगो ने प्रोग्राम के प्रति अपने अनुभव सुनाएं।