Africa
अफ्रिका के सेशल्स सेवाकेंद्र में पर हाई परपज़ ऑफ लाइफ विषय पर कार्यशाला आयोजित की गयी थी जिसमें लोगों को प्रेजेंटेशन के माध्यम से बताया गया कि आखिर जीवन का वास्तविक लक्ष्य है क्या और उस तक किस प्रकार पहुंचा जा सकता है
इससे कुछ दिन पहले नैरोबी के ब्रदर कविला ने सेवाकेंद्र का अवलोकन किया था इस दौरान गॉडली नालेज की स्टडी करने वाले के सदस्यों के साथ वैल्यूइंग द सेल्फ विषय पर उनकी चर्चा हुई
वर्तमान समय सेशल्स सेवाकेंद्र के सदस्य इंडियन ऐम्बसी में आयोजित होने वाले योगा डे फेस्टीवल की तैयारी चल रही है उन्हें ऐम्बसी द्वारा राजयोग की जानकारी देने के लिए विशेष आमंत्रित किया गया है।