Vashi-Navi Mumbai
नशे से मुक्ति के लिए सभी को शक्ति चाहिए जो कि सर्वशक्तिमान परमात्मा से ही प्राप्त हो सकती है। ये उक्त विचार नवीं मुंबई की वाशी सेवाकेंद्र प्रभारी बीके शीला के हैं जो उन्होंने अन्तर्राष्ट्रीय तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान कही।
नवीं मुंबई पुलिस आयुक्तालय और ब्रह्माकुमारीज की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में डीसीपी डॉ. सुधाकर पठारे, एसीपी प्रदीप जाधव, वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक तथा नगर सेवक प्रकाया मोरे समेत कई पुलिस कर्मी मौजूद थे जिन्हें बीके शीला ने संबोधित किया और 150 पुलिस कर्मियों को व्यसनमुक्ति की प्रतिज्ञा कराई। तथा सभी ने हाथ में दीप लेकर व्यसन छोड़ने का संकल्प लिया।