Ulhasnagar, Maharashtra
महाराष्ट्र के उल्हासनगर की इन तस्वीरों को देखकर निश्चित रूप से आपके भी मन में पुलिस कर्मचारियों के लिए सम्मान का भाव उमड़ रहा होगा, क्योंकि लगातार बढ़ते कोरोना के जंग से यदि कोई योद्धा सबसे ज्यादा लड़ रहा है तो वो हैं हमारे चिकित्सक और पुलिसकर्मी जो अपनी जान की भी परवाह किए बिना ही लगातार अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं ऐसे में ब्रह्माकुमारीज़ के उल्हासनगर सेवाकेंद्र द्वारा जब पुलिसकर्मियों का सम्मान किया गया तो वे भी आनंद, खुशी व प्रसन्नता से भर उठे।
तिलक, फूलों व ईश्वरीय सौगात के सम्मान के बाद कुर्लाकैंप रोड सेवाकेंद्र प्रभारी बीके पुष्पा ने उन्हंक मेडिटेशन से अपनी शक्तियों को जागृत करने की प्रेरणा दी वहीं बीके सोम ने इस संकट काल में स्वयं भी हर तरह से सहयोग देने की अपनी इच्छा जाहिर की। अंत में पुलिस निरीक्षक गोरे ने बताया कि ऐसा सुंदर अनुभव उन्हें पहले कभी नहीं हुआ जो ब्रह्माकुमारीज के सम्मान कार्यक्रम में हुआ है वहीं बीके परमानंद तथा बीके श्याम ने भी उनका आभार व्यक्त किया।