Thane, Maharashtra
महाराष्ट्र में थाणे के चेकनाका सेवाकेंद्र प्रभारी बीके सरला ने पालक मंत्री एवं नगर विकास मंत्री एकनाथ शिंदे, पालघर जिला संपर्क प्रमुख एवं शिवसेना विधायक रवींद्र फाटक समेत कई चिकित्सकों और गणमान्य लोगों को रक्षाबंधन के पावन पर्व पर आत्म स्मृति का तिलक लगाया और सुखमय जीवन की कामना करते हुए राखी बांधी।