Sirohi, Rajasthan
![](https://peacenews.godlywoodstudio.org/wp-content/uploads/2019/07/05-Sirohi-Rajstahn-4.jpg)
सिरोही के पिण्डवाडा ज़िले रोहिड़ा में श्री रुपीबाई डुंगरसी प्रेमजी कन्या विद्यालय में मेरा भारत हरित भारत अभियान के अन्तर्गत पौधारोपण का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ, जहां आबूरोड के शांतिवन परिसर से आए बीके ललन, बीके संजू, बीके प्रहलाद समेत प्रधानाचार्य अलका गुप्ता, राम प्रसाद, भरत राजपुरोहित समेत अन्य स्टॉफ मौजूद रहा।
संस्था के सोशल एक्टिविटी ग्रुप के अन्तर्गत आयोजित इस कार्यक्रम में संस्थान के सदस्यों ने छात्राओं को पर्यावरण का महत्व समझाया, वहां विद्यालय के सदस्यों ने भी इस प्रयास की सराहना करते हुए अपने विचार रखे।
इस दौरान छात्राओं समेत अन्य सभी लोगों ने पौधारोपण किया एवं पर्यावरण के संरक्षण के लिए प्रतिज्ञा भी की।