Sillod, Maharashtra
![](https://peacenews.godlywoodstudio.org/wp-content/uploads/2021/07/04-Aurangabad-Maharashtra.jpeg)
महाराष्ट्र में औरंगाबाद के सिल्लोड में सिल्लोड सिटी स्कैन सेंटर का उद्घाटन किया गया जिसमें स्थानीय सेवाकेंद्र प्रभारी बीके छाया, महाराष्ट्र राज्य के महसूल तथा ग्राम विकास मंत्री अब्दुल सत्तार, नगर परिषद की नगराध्यक्षा राजश्री निकम, उपनगर अध्यक्ष समीर, सुमन हॉस्पिटल के प्रमुख निलेश मिरकर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए इस अवसर पर बीके छाया ने उपस्थित विशिष्ट लोगों को ईश्वरीय सौगात भेंट कर अपनी शुभकामनाएं दी साथ ही बीके छाया को आयोजकों की तरफ से सम्मानित भी किया गया।