Sangamner, Maharashtra
1 min read![](https://peacenews.godlywoodstudio.org/wp-content/uploads/2019/07/07-Sangamner-Maharashtra-2.jpg)
आपने अपने आस पास अक्सर ये देखा होगा की लोग बार-बार अपना फोन चेक करते हैं, फोन बंद होने पर या कहीं रखकर भूल जाने पर वे लोग बेचौन हो जाते हैं, मोबाइल की लत आज एक गहन चिंता का विषय बन गया है, इससे निजत दिलाने के लिए संस्थान के व्यसन मुक्ति अभियान के डायरेक्टर बीके डॉ सचिन परब ने महाराष्ट्र के संगमनेर स्थित विविध स्कूल्स एवं कॉलेजेज में आर्ट ऑफ पॉजिटिव थिंकिंग और हाउ टू क्विट मोबाइल एडिक्शन जैसे विषयों पर विद्यार्थियों को जानकारी दी।
आप देख रहे है अमृतवाहिनी इंटरनेशनल स्कूल, अमृत वाहिनी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, होमियोपैथी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल और बिजी डेरे इंग्लिश मीडियम स्कूल की तस्वीरे जहां बीके सचिन ने स्कूल और कॉलेज के वरिष्ठ पदाधिकारियों की उपस्थिति में विद्यार्थियों को व्यसन मुक्त बनने के गुर सिखाए इस मौके पर बीके पद्मा और बीके योगिनी भी मौजूद रहे।