Rawatbhata, Rajasthan
राजस्थान के रावतभाटा में समाज सेवा प्रभाग द्वारा 5 दिवसीय ऑनलाइन ई कैंप का आयोजन विशेष रूप से बच्चों के लिए किया गया इमर्जिंग द बेस्ट इन यू विषय पर आयोजित ऑनलाइन चिल्ड्रेंस किएटिव कैंप का लक्ष्य बच्चों के अंदर श्रेष्ठ संस्कारों की जागृति करना व उनका आंतरिक विकास करना रहा।
जैसा कि हम जानते हैं कि हमारा युवा वर्ग समाज के लिए रीढ़ की हड्डी का कार्य करता है क्योंकि समाज के नवनिर्माण में इस वर्ग का अति महत्वपूर्ण योगदान हमेशा से रहा है आज हर एक मनुष्य चाहता है कि एक श्रेष्ठ समाज की स्थापना हो सके लेकिन श्रेष्ठ समाज को बनाने के लिए श्रेष्ठ संस्कारों को जागृत करना अति आवश्यक है और संस्कार जागृति की सही उम्र 8 से 18 के बीच होती है जिसे ध्यान में रखकर ही यह कैंप आयोजित किया गया जिसके उद्घाटन सत्र में समाज सेवा प्रभाग के नेशनल कॉर्डिनेटर बीके प्रेम, मुख्यालय संयोजक बीके अवतार, प्रभाग की ज़ोनल कॉर्डिनेटर बीके शांता तथा पुष्कर में ओम श्री विश्वरूपायतन संस्थान के डॉ भुवनेश मुख्य रूप से मौजूद रहे।