Parbhani, Maharashtra
खुशी एक एहसास है, जिसकी हर किसी को तलाश है अपने भीतर देखो तो, खुशी हर किसी के पास है, इसी बात को समझाने के लिए महाराष्ट्र के परभणी स्थित अक्षदा मंगल कार्यालय में स्थानीय सेवाकेंद्र द्वारा खुशनुमा जिंदगी के अंतर्गत भव्य पब्लिक प्रोग्राम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में मुंबई से आये कॉर्पोरेट ट्रेनर प्रोफेसर ई.वी स्वामीनाथन ने अपने संबोधन में स्वस्थ शरीर और स्वस्थ मन के लिए खुशी और राजयोग का नियमित अभ्यास करना ज़रूरी बताया।
जहाँ स्थानीय सेवाकेंद्र प्रभारी बीके अर्चना, बीके शांता, बीके सुमन समेत मुख्य अतिथियों में मराठा कृषि विद्यापीठ के शिक्षण संचालक डॉ. विलास पाटिल, भाजपा जिलाध्यक्ष अभय चाटे, सभापति सचिन देशमुख, पूर्व महापौर संगीता वडकर ने दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया वही सभी स्थानीय लोगों ने इस कार्यक्रम का पूरा लाभ लिया।