Nashik, Maharashtra

मूल्य और आध्यात्मिकता यही विश्व शांति की जननी है, विश्व में न्यूक्लिअर पॉवर की तुलना में दुनिया को एक नए और स्पष्ट परिप्रेक्ष्य की आवश्यकता है। ये कहना है- ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान के शिक्षा प्रभाग के अध्यक्ष बीके मृत्युंजय का.. नासिक स्थित यशवंतराव चव्हाण महाराष्ट्र मुक्त विद्यापीठ में मूल्य और आध्यात्मिक शिक्षण कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमें बीके मृत्युंजय बतौर मुख्य अतिथि के रुप में शामिल हुए।
यशवंतराव चव्हाण महाराष्ट्र मुक्त विद्यापीठ एवं ब्रह्माकुमारीज़ के शिक्षा प्रभाग द्वारा दो दिवसीय अध्यापक विकास कार्यक्रम में विद्यापीठ के कुलसचिव डॉ. दिनेश भोंडे, विद्यार्थी सेवा विभाग के संचालक डॉ. प्रकाश अक्तरे, मनव्य विद्या शाखा के संचालक डॉ. उमेश राजदेकर, मूल्य एवं दूरस्थ शिक्षण के संचालक बीके डॉ. पाण्डयामणि समेत स्थानीय सेवाकेन्द्र की प्रभारी बीके वासंती उपस्थित रही।
प्रशिक्षण के लिए महाराष्ट्र के 40 अध्ययन केन्द्रों के लगभग 150 अध्यापक सदस्यों ने भाग लिया, जिन्हें समाज में श्रेष्ठ बदलाव लाने के लिए शिक्षा में मूल्यों एवं आध्यात्मिकता को शामिल करने की आवश्यकता पर प्रेरित किया गया।