Nashik, Maharashtra
महारष्ट्र नासिक में साप्ताहिक नासिक परिसर की 9वीं वर्षगाठ स्थानीय सेवाकेंद्र प्रभुप्रसाद में मनाई गई कार्यक्रम का शुभारम्भ यशवंतराव चव्हाण महाराष्ट्र मुक्त विद्यापीठ के संचालक डॉ प्रवीण घोडेस्वर , विद्यापीठ के नोडल ऑफिसर विकास सालुंके, मुंबई मलबार हिल के बिल्डर राजेन्द्र सांगले, साप्ताहिक नाशिक परीसर के संपादक बीके दिलीप बोरसे, नासिक क्षेत्रीय प्रभारी बीके वासंती समेत गणमान्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन कर हुआ जिसके पश्चात उपस्थित महानुभावों ने अपने दिल के उदगार रखे। इस उपलक्ष में शहर के अलग अलग स्कूल एवं कॉलेज के टॉपर विद्यार्थियोंको सन्मानित किया गया तथा यशवंतराव चव्हाण महाराष्ट्र मुक्त विद्यापीठ के बीए मूल्य एवं आध्यात्म शिक्षण के विद्यार्थियोका पदवी दान समारंभ भी किया गया अंतिम कड़ी में सभी विद्यार्थियों को लैपटॉप बैग, सन्मान पत्र, मोमेंटो, तुलसी का पौधा देकर सन्मानित किया गया कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पैरेंट्स, शिक्षक एवं बिके सदस्य उपस्थित थे।