Mumbai, Maharashtra
![](https://peacenews.godlywoodstudio.org/wp-content/uploads/2021/05/04-Mumbai-Maharashtra.jpg)
हाल ही में मदर्स डे पूरे देशभर में लोगों ने मनाया और अपनी मां के जीवन की मंगलकामनाएं करते हुए उन्हें स्नेह और सौगात के साथ साथ उन्हें सम्मान देकर उनका शुक्रिया अदा किया भले ही ये वक्त कैसा भी हो लेकिन शायद ही ऐसा कोई शख्स हो जिसने अपनी मां को याद न किया हो क्योंकि इस मुश्किल के दौर में भी मां का संबल भी हमें मज़ूबत बनाए रखता है। इसी कड़ी में एसोसिएशन ऑफ एलायंस क्लब, ऑफ इंटरनेशनल मुंबई दरियादिल डिस्ट्रीक्ट 239 द्वारा मां तू है आधार करते हैं तेरा आभार विषय पर ऑनलाइन वेबिनार का आयोजन किया गया इस खास मौके पर भीनमाल सेवाकेंद्र प्रभारी बीके गीता, अलाय डीजी अर्चना देशमुख ने मां की ममता और उनकी महिमा के लिए अपने दिल के उद्गार रखे तथा ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान की सभी प्रमुख दादियों को मां के रूप में किस प्रकार अनुभव किया वो भी सभी के साथ साझा किया।
इस अवसर पर टीवी एंकर हर्षा लापसिया कार्यक्रम की मुख्य संयोजिका रहीं जिन्होंने अतिथियों के संबोधन के बाद अन्य दर्शकों से उनके अनुभव जाने।