Mumbai, Maharashtra
1 min read![](https://peacenews.godlywoodstudio.org/wp-content/uploads/2021/05/05-Borivali-Mumbai.jpg)
मुंबई के बोरीवली सेवाकेंद्र द्वारा पूरे विश्व में शांति के वायब्रेशंस फैलाने के लिए विशेष राजयोग ध्यान साधना का कार्यक्रम बोरीवली सबज़ोन प्रभारी बीके दिव्यप्रभा के नेतृत्व में ऑनलाइन आयोजित किया गया जिसमें सेवाकेंद्र से जुड़े कई सदस्यों ने बढ़-चढ़कर हिस्सेदारी निभाई इस अवसर पर माउंट आबू से वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका बीके गीता ने निर्भय और निश्चिंत विषय पर अपना संबोधन दिया साथ ही मंसा सेवा करने के लिए व्यर्थ से खुद का बचाव करने की भी प्रेरणा दी। कार्यक्रम के दौरान बीके बहनों ने कॉमेंट्री द्वारा राजयोग का अभ्यास कराया और सहभागियों ने अपने सुंदर अनुभव साझा किए।