Mumbai, Maharashtra
मुम्बई के कांदिवली वेस्ट में बच्चों को मूल्य आधारित शिक्षाएं, शारीरिक व्यायाम समेत कई एक्टीविटिज़ कराई गई, शिविर में सेवाकेन्द्र प्रभारी बीके राज ने बच्चों समेत अभिभावकों को प्रेरित किया,
इस दौरान 7 दिनों तक लगातार बच्चों के लिए कई गतिविधियां आयोजित हुई, जिसमें बच्चों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया, वहीं शिविर के अंत में अभिभावकों ने भी बच्चों में आए परिवर्तनों को अनुभवों के रुप में साझा किया।