Mount Abu, Rajasthan
राजस्थान के माउण्ट आबू में नगरपालिका व ब्रह्माकुमारीज़ के संयुक्त प्रयास से दादी प्रकाशमणि मार्ग पर पौधारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया, जिसमें उपखंडअधिकारी डॉ. रविन्द्र गोस्वामी ने कहा कि पर्यटन स्थल माउण्ट आबू में पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए यहां के पर्यावरण संरक्षण को सहेजने की अति आवश्यकता है।
इस मौके पर पालिका चेयरमैन सुरेश थिंगर, संस्था के सोशल एक्टिविटी ग्रुप के अध्यक्ष बीके भरत, ग्लोबल हॉस्पिटल के चिकित्सा निदेशक डॉ. प्रताप मिड्ढ़ा तथा अन्य सभी लोगों ने पौधे लगाए एवं उसके रखरखाव का संकल्प लिया। आगे रविन्द्र गोस्वामी ने ये भी कहा ब्रह्माकुमारीज़ एवं नगरपालिका मिलकर अच्छा कार्य कर रही है, इससे पर्यावरण के प्रति जागरुकता आएगी। इस अवसर पर डीएफओ बालाजी करी, पालिका उपाध्यक्ष अर्चना दवे भी मौजूद रहे।