March 15, 2025

PeaceNews

Mega program on the theme “Inner Peace, Inner Power for Self Empowerment”

सामने वाला हमसे कैसे भी बात करें या व्यवहार करें हम खुश रह सकते हैं, बशर्ते हम अपने आप से अच्छी तरह से बात करें सदा खुश रहने के कुछ ऐसे ही तरीके सिखा गई ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान की जीवन प्रबंधन विशेषज्ञ बीके शिवानी, मलाड में स्वयं के सशक्तिकरण के लिए इनर पीस, इनर पॉवर विषय पर अयोजित कार्यक्रम में मुंबई वासियों को संबोधित कर रही थी यह कार्यक्रम मलाड सेवाकेंद्र और लक्ष्मीनारायण टेंपल ट्रस्ट के सहयोग से आयाजित था।
अपने संबोधन में उन्होंने मेरी खुशी गायब कौन करता है और और मुझे खुश कौन कर सकता है जैसे रहस्यों से पर्दा हटाया
मलाड सेवाकेंद्रो की प्रभारी बीके कुन्ती ने भी जीवन से खुशी और शांति गायब न होने के लिए चाहिए चाहिए की जगह मेरे पास जो है जैसा है उसमें संतुष्ट रहने की युक्ति बताई।
इस दौरान कई टेलिविज़न कलाकार, प्रसिद्ध डाक्टर्स और व्यापारी समेत, कई गणमान्य लोगों की मौजूदगी में कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया था शुभारंभ के पश्चात् अतिथियों ने बीके शिवानी का गुलदस्तों से स्वागत किया तो बीके कुंति ने सभी अतिथियों को ईश्वरीय सौगात भेंट की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.