Maharashtra
1 min read![](https://peacenews.godlywoodstudio.org/wp-content/uploads/2018/11/03-Jagdamba-Bhawan-Pune-1.jpg)
पुणे के पिसोली स्थित जगदम्बा भवन रिट्रीट सेंटर में व्यापारी एवं उद्योगपतियों के लिए एक दिवसीय सम्मेलन हुआ। जिसका शुभारंभ कृषि उत्पन्नता बाजार समिति के अध्यक्ष बी.जे देशमुख, हैदराबाद से आई वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका बीके राधिका, मुबंई से आए डॉ. हरीश शेट्टी, जगदम्बा भवन की निदेशिका बीके सुनन्दा समेत कई गणमान्य नागरिकों की मौजूदगी में हुआ।
पारिवारिक जीवन एवं व्यापार में सम्पूर्ण सफलता के लिए आंतरिक शक्तियों का विकास इस सम्मेलन का मुख्य विषय था। जिस पर बी.जे. देशमुख ने चर्चा करते हुए बताया कि भौतिक साधनों की प्रगति के साथ-साथ मन और बुद्धि की प्रगति होना अनिवार्य है
हैदराबाद से आई कुशल वक्ता बीके राधिका ने कहा कि अगर हमारा मन आंतरिक शक्तियों से भरपूर है तो जीवन में आने वाली परिस्थितियां आसान लगती हैं और आंतरिक शक्तियों से मन को भरपूर करने में राजयोग मेडिटेशन महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है वहीं डॉ. हरीश शेट्टी ने होलिस्टिक हेल्द के लिए कई महत्वपूर्ण टिप्स दिये।
सम्मेलन के अंत में बीके सुनन्दा ने अतिथियों का शाल ओढ़ाकर व ईश्वरीय सौगात भेंटकर सम्मानित किया।