Latur, Maharashtra
![](https://peacenews.godlywoodstudio.org/wp-content/uploads/2019/10/01-Latur-Maharashtra-1.jpg)
भौतिक शिक्षा की उच्च परकाष्ठा होने के बावजूद भी हमारे जीवन से मूल्यों का लुप्त होना चिंताजनक है। युवाओं में मूल्यों के प्रति गम्भीर ब्रह्माकुमारीज़ के शिक्षा प्रभाग द्वारा महत्वपूर्ण प्रयास किया जा रहा है, जिसके उपलक्ष्य में महाराष्ट्र के लातूर में मूल्याधिष्ठित शैक्षणिक सम्मेलन का आगाज़ हुआ।
सम्मेलन के शुभारम्भ पर भारत सरकार के पूर्व गृहमंत्री शिवराज पाटिल, लोकसभा के पूर्व सांसद डॉ. गोपालराव पाटिल, पूर्व राज्यसभा सांसद डॉ. जनार्दन वाघमारे, स्वामी रामानंद तीर्थ मराठवाड़ा विश्वविद्यालय.. लातूर उपकेन्द्र के संचालक डॉ. डी.एन. मिश्रा, मुख्यालय से आई शिक्षा प्रभाग की उपाध्यक्षा बीके शीलू, यशवंतराव मुक्त विद्यापीठ नासिक यूनिवर्सिटी में मूल्य और आध्यात्मिकता के महाराष्ट्र के संयोजक बीके विकास, समाज सेवा प्रभाग के राष्ट्रीय संयोजक बीके प्रेम, स्थानीय सेवाकेन्द्र प्रभारी बीके नंदा ने दीप प्रज्वलन के पश्चात् आयोजित विषय को लेकर अपने विचार साझा किए।