February 5, 2025

PeaceNews

Latur, Maharashtra

1 min read

महाराष्ट्र में भी पानी एवं पर्यावरण की समस्या के हल के लिए सरकार ने 33 करोड़ वृक्ष लगाने का संकल्प कर कार्य आरम्भ किया है.. जिसके चलते ब्रह्माकुमारीज़ के लातूर सेवाकेन्द्र ने ‘माय लातूर ग्रीन लातूर ‘परियोजना का शुभारम्भ कर सेवाकेन्द्र से जुड़े 500 बीके बहन एवं भाईयों को 11-11 वृक्ष प्रदान कर उनकी देखभाल की ज़िम्मेवारी सौपी है।
इस कार्यक्रम का आयोजन राजयोग भवन में किया गया, जहां मुख्य अतिथि के तौर पर आए.. महापौर सुरेश पवार, स्वामी रामनन्द तीर्थ मराठवाड़ा विद्यापीठ- नांदेड़ के प्रो. वाइज चांसलर डॉ जोगेंद्र सिंह भिसेन, बिजनेसमैन अभिजीत देशमुख, सरपंच परमेश्वर हस्बे, स्थानीय सेवाकेन्द्र प्रभारी बीके नंदा ने इस परियोजना की पौधारोपण कर शुरुआत की और अपनी शुभकामनाएं व्यक्त की।
इस अवसर पर संस्थान के सोलर प्रोजेक्ट के मुख्य बीके जयसिम्हा ने पर्यावरण प्रदूषण के कारणों एवं उसके निवारण पर प्रकाश डाला तो वही बीके नंदा ने श्रेष्ठ विचारों की जरुरत पर सबका ध्यान खिंचवाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.