Latur, Maharashtra
1 min read![](https://peacenews.godlywoodstudio.org/wp-content/uploads/2021/07/5-1.jpg)
लातूर शहर को शीतल एवं हरा-भरा बनाने के लिए ज़िला कलेक्टर बी पी पृथ्वीराज द्वारा चलाए जा रहे वृक्ष आंदोलन अभियान के तहत नगर आयुक्त, क्षेत्राधिकारियों, नगरसेवक और ब्रह्माकुमारीज़ द्वारा संयुक्त रूप से शिवाजी नगर के हरित पट्टी में पेड़ लगाए गए इस दौरान आयुक्त अमन मित्तल ने समाज के प्रत्येक सदस्य से घर पर या हरित पट्टी में पांच पेड़ लगाने की अपील की तथा स्थानीय सेवाकेंद्र प्रभारी बीके नंदा ने विचारों का पौधों पर किस तरह प्रभाव पड़ता है उसकी जानकारी दी।
इस मौके पर क्षेत्राधिकारी सुंदर बोंदर, सहायक क्षेत्राधिकारी एडवोकेट दीपक मठपति, बीके वर्षा, एडवोकेट कंचन समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे जिन्हें अंत में बीके नंदा ने ईश्वरीय सौगात भेंटकर अपनी शुभकामनाएं दी इस कार्यक्रम के लिए आयुक्त ने ब्रह्माकुमारीज़ का दिल से आभार माना।