Kurduvadi, Maharashtra
![](https://peacenews.godlywoodstudio.org/wp-content/uploads/2021/03/08-Kurduwadi-Maharashtra.jpg)
महाराष्ट्र के कुर्डूवाडी सेवाकेंद्र द्वारा पीसीआरए के गृह उर्जा प्रबंधन पर जनजागृति कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस अवसर पर मोड़निंग सेवाकेंद्र प्रभारी बीके गीता, उपसरपंच भारत देशमुख, इनरव्हील की प्रेजिडेंट वैशाली शाह, एनर्जी ऑडिटर बीके केदार ने पेट्रोलियम उत्पादों के महत्व पर ज़ोर दिया और ईंधन संरक्षण की दिशा में कदम उठाने की सख्त ज़रूरत बताई अंत में सेवाकेंद्र प्रभारी बीके गोदावरी ने उपस्थित लोगों से उर्जा संवर्धन के लिए दृढ़ प्रतिज्ञा कराई।