Dombivli, Mumbai, Maharashtra
मुंबई के डोम्बीवली स्थित बैंक्वेट हॉल में श्री स्वामी सखा पावन भूमि चौरिटेबल ट्रस्ट द्वारा विविध क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले महानुभावों को सम्मान देने के लिए यशोगाथा सम्मान पुरस्कार का आयोजन किया गया जिसमें ब्रह्माकुमारीज से बीके शकू को भी डायमंड इन योगा एंड स्पिरिचुअलिटी अवार्ड 2018 से सम्मानित किया गया।
इस मौके पर विधायक निरंजन डावखरे, अप्पर पुलिस अधीक्षक डी डी गवारे, एसीपी राजेंद्र कुलकर्णी, सीईओ किशोर कुडव, पुलिस अधिकारी अविनाश पाटिल, डोम्बीवली सेवाकेंद्र प्रभारी बीके शकू समेत कई गणमान्य अतिथियों ने अपने हस्तों से विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किये गए।