Bhinmal, Rajasthan
ऑनलाइन वेबिनार जो कि ब्रह्माकुमारीज संस्थान के महिला प्रभाग तथा राजस्थान के भीनमाल सेवाकेंद्र द्वारा विशेष रूप महिलाओं के लिए आयोजित किया गया था वर्तमान परिस्थितियों में महिलाओं की भूमिका विषय पर आयोजित इस वेबिनार में माउंट आबू से महिला प्रभाग की मुख्यालय संयोजिका बीके डॉ सविता, राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की लेक्चरार मंजुलता गोस्वामी, पूर्व बैडमिंटन प्लेयर और कोच पलक नागौरी दवे ने स्वस्थ्य एवं सफल जीवन के लिए महिलाओं से हिम्मत और आशावान नज़रिया बनाने की अपील की। वहीं भीनमाल सेवाकेंद्र प्रभारी बीके गीता, कीबोर्ड प्लेयर मनीषा रावल मणियार और वेबिनार की कॉर्डिनेटर हर्षा लापासिया ने भी नारी के सशक्तिकरण पर बल दिया।