Atladara-Vadodara, Gujarat
1 min readमंजलपुर के बाद अटलादरा में दादी जी के पहुंचने पर संस्थान के सदस्यों द्वारा उनका अभिनंदन किया गया। संस्था के मुख्यालय पाण्डव भवन में स्थित चार धामों का प्रतिरुप अटलादरा के आत्म चिंतन भवन में बनाया गया, जिसका उद्घाटन दादी जी ने अपने करकमलों से किया, इसके पश्चात् यहां बनने वाले भंडारे की नींव भी रखी गई।
इस उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में अहमदाबाद के अम्बावाड़ी सेवाकेन्द्र प्रभारी बीके शारदा, सुख शान्ति भवन की वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका बीके नेहा, स्थानीय सेवाकेन्द्र की प्रभारी बीके अरुणा, सह-प्रभारी बीके पूनम की उपस्थिति में दादी जी का 103वां जन्मदिन भी हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर दादी ने अपने आशीर्वचनों से सभी को लाभान्वित किया।
आगे अपनी दिव्य आभा से पूरी सभा को आलोकित करने वाली दादी जी को वरिष्ठ बीके बहनों ने श्रृंगारित किया साथ ही स्थानीय सेवाकेंद्र प्रभारी बीके अरुण समेत सभी बीके सदस्यों ने केक काटकर दादीजी को जन्मन्दीन की बधाई दी।