Ajmer, Rajasthan
1 min read![](https://peacenews.godlywoodstudio.org/wp-content/uploads/2019/11/03-Ajmer-5.jpg)
अजमेर में लगे अन्तर्राष्ट्रीय पुष्कर मेले में ब्रह्माकुमारीज़ के नवाब का बेड़ा सेवाकेन्द्र तथा संस्था के समाज सेवा प्रभाग की ओर से ‘म्हारो भारत समृद्ध भारत‘ नामक आध्यात्मिक प्रदर्शनी लगाई गई। जिसका शुभारम्भ पीसांगन के एस.डी.एम. समुंदर सिंह भाटी, अजमेर सबज़ोन प्रभारी बीके शांता, माउण्ट आबू से आए बीके वीरेन्द्र समेत अन्य वरिष्ठ बीके बहनों ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर अतिथि.. एस.डी.एम समुंदर सिंह भाटी ने अपनी शुभकामनाएं दी एवं बीके वीरेन्द्र ने इस प्रदर्शनी का उद्देश्य बताया। इस दौरान मेले में आए हुए लोगों ने ब्रह्माकुमारीज़ की प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया, जहां बीके सदस्यों ने उन्हें आध्यात्मिक चित्र प्रदर्शनी के माध्यम से आत्मा तथा परमात्मा का सत्य परिचय देते हुए चारों युगों का ज्ञान दिया एवं समाज सेवा प्रभाग द्वारा स्वच्छता एवं पर्यावरण, व्यसनमुक्ति, सम्पूर्ण स्वास्थ्य जीवन, किसान सशक्तिरण, राजयोगा मेडिटेशन, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं समेत अन्य अभियानों की भी जानकारी दी।