Ajmer, Rajasthan
अजमेर में मुख्यालय से आए संस्था के वरिष्ठ राजयोगी बीके सूरज के आगमन पर समस्याओं के समाधान नामक कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। इस कार्यक्रम का उद्घाटन विधायक वासुदेव देवनानी, अजमेर सबज़ोन प्रभारी बीके शांता, बीके रुपा, बीके सुपेश समेत अन्य बीके सदस्यों द्वारा किया गया, वहीं दूसरे कार्यक्रम में बीके सूरज ने गणमान्य नागरिकों को सम्बोधित करते हुए बताया कि मन में बातों का चिंतन कई समस्याओं को जन्म देता है, इसलिए सदैव मुस्कुराते हुए जीवन जीए।
इस दौरान सर मैत्री संघ के अध्यक्ष प्रकाश जैन समेत अन्य विशिष्ट लोगों ने बीके सूरज का अभिन्नदन किया, वहीं दरगाह कमेटी के अजमत भाई ने पगड़ी व शॉल पहनाकर उन्हें सम्मान दिया। इन कार्यक्रमों से पूर्व उनके अजमेर आगमन पर वैशाली नगर चौरसिया वास रोड सेवाकेन्द्र द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया था, जहां बजरंगगढ़ से भागचंद कोठी तक बड़ी संख्या में बीके सदस्य उनके आगमन पर एकत्रित हुए।