Ahmedabad, Gujarat
![](https://peacenews.godlywoodstudio.org/wp-content/uploads/2018/12/05-Ahemedabad-1.png)
ब्रह्माकुमारीज संस्थान द्वारा समाज में मूल्यों के प्रति जाग्रति लाने और लोगों में शांति, प्रेम और सौहार्द की भावनाओं का विकास करने की विशेष सेवाओं के चलते अनेक संस्थाओं द्वारा सम्मानित किया जाता रहा है, इसी के चलते बीके डॉ. सुनीता को अंबेसडर फॉर पीस अवॉर्ड से इंटरनेशनल पीस रिसर्च एसोसिएशन के सेकेट्री जनरल डॉ. कत्सूया कोडामा और चीफ ऑर्गनाइजिंग सेकेट्री डॉ. मुकुंद पटेल द्वारा सम्मानित कर गौरव प्रदान किया गया।
यह अवॉर्ड बीके डॉ. सुनीता को अहमदाबाद में आईपीआरए के इंटरनेशनल पीस कॉन्फ्रेंस के ओपनिंग सेरेमनी के दौरान श्री मुक्ताजीवन स्वामी बप्पा स्मृति मंदिर के वर्ल्ड पीस सेंटर में दिया गया।