Ahmedabad, Gujarat
1 min readअहमदाबाद के महादेवनगर में चल रहे बाल व्यक्तित्व विकास समर कैंप का समापन हो गया… इस कैंप में बच्चो को शारीरिक, मानसिक और सामाजिक दृष्टि से स्वस्थ रहने के लिए विविध गतिविधियाँ कराइ गई इस समर कैंप के समापन सत्र में एक विशेष सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमे बच्चो ने देश भक्ति गीतों पर अपनी प्रस्तुतियां दी जिसमें वृक्ष बचावो, स्वास्थ्य, राजयोग मेडिटेशन का महत्व एवं देशप्रेम का संदेश देते हुए सभी प्रेक्षकों का दिल जित लिया।
कार्यक्रम में सभी एक्टिविटीज में विजयी बच्चो का उमंग उत्साह बढ़ाने के लिए उन्हें पुरस्कृत किया गया तो वही आगे मुख्य अतिथियों में उपस्थित गुजरात राज्य वाली मंडल के अध्यक्ष नरेश, ऐ.डी.सी.बैंक की मैनेजर नम्रता साथ ही संस्थान के युवा प्रभाग की उपाध्यक्षा बीके चंद्रिका ने अपने विचार भी रखे…
समर कैंप में माँ- बाप भी अपने बच्चों के लिए आदर्श हो इसलिए विशेष सेशन दृ“आर्ट ऑफ पेरेंटिंग” का भी आयोजन किया गया था।