Abu Road, Rajasthan
1 min readदेश की बागडोर किन हाथों में होगी ये एक-एक वोट तय करेगा ब्रह्माकुमारीज द्वारा संचालित माउंट आबू के सामुदायिक रेडियो केंद्र रेडियो मधुबन 90.4 ने इस चुनावी मौसम में एक अनूठी पहल करते हुए माउंट आबू के केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल संचालित आंतरिक सुरक्षा एकेडेमी में सर्विस वोटर जागरूकता कार्यक्रम का सफल आयोजन किया जिसमे रेडियो मधुबन टीम द्वारा वोट के महत्व पर एक ड्रामा प्रस्तुत किया गया।
कार्यक्रम में सी.आर.पी.एफ के डेप्युटी कमांडेंट करतार सिंघ कपूर, तेलंगाना हैदराबाद से यूनेस्को चेयर फॉर कम्यूनिटी मीडिया के प्रोफेसर विनोद पवराले, रेडियो मधुबन की कार्यक्रम प्रोडक्शन हेड बी.के. कृष्णा मुख्य रूप से मौजूद रहीं साथ ही सी.आर.पी.एफ के करीब 50 से अधिक जवानों और अधिकारियों ने इसका लाभ लिया।