March 17, 2025

PeaceNews

Vijayapura, Karnataka

कर्नाटक में बीजापुर के अपसरा सिनेप्लेक्स में गॉड ऑफ गॉड्स फिल्म की लांच पर शहर की कई प्रतिष्ठित हस्तियां फिल्म देखने पहुंचे। इस अवसर पर विक्रांत मठ यार्नल से संगनबसव स्वामी, बेलगावी सबज़ोनल इंचार्ज बीके अम्बिका, पूर्व विधायक विट्ठल कटकडोंड, शरण साहित्य परिषद के ज़िला अध्यक्ष जम्बूनाथ कंचानी समेत अन्य अतिथियों ने लांचिंग कर फिल्म के प्रति अपने उद्गार रखे।