कर्नाटक में बीजापुर के अपसरा सिनेप्लेक्स में गॉड ऑफ गॉड्स फिल्म की लांच पर शहर की कई प्रतिष्ठित हस्तियां फिल्म देखने पहुंचे। इस अवसर पर विक्रांत मठ यार्नल से संगनबसव स्वामी, बेलगावी सबज़ोनल इंचार्ज बीके अम्बिका, पूर्व विधायक विट्ठल कटकडोंड, शरण साहित्य परिषद के ज़िला अध्यक्ष जम्बूनाथ कंचानी समेत अन्य अतिथियों ने लांचिंग कर फिल्म के प्रति अपने उद्गार रखे।
More Stories
ब्रह्माकुमारीज़ बेंगलुरु भवन का उद्घाटन
ब्रह्मकुमारीज महाराष्ट्र नशा बंदी मंडल की ओर से व्यसनमुक्ति कार्यक्रम
ब्रह्मकुमारी कर्नाटक सेवा केंद्र में “नव वर्ष नव प्रकाश” कार्यक्रम आयोजित