Tiruvannamalai, Tamil Nadu
तमिलनाडु के तिरुवन्नामलई स्थित शिव ज्योति धाम आलयं की है जहां ब्रह्माकुमारिज द्वारा विशेष विदेशियों के लिए राजयोग मेडिटेशन का कार्यक्रम आयोजित किया गया जर्मनी से आए, धर्म का अध्ययन करने वाले कुछ विदेशियों को सेवाकेंद्र प्रभारी बीके उमा ने संबोधित करते हुए स्व की एवं परमात्मा की पहचान कराई साथ ही आध्यात्म से जुड़े कुछ गहन विषयों पर चर्चा की…