Telangana

हैदराबाद के शांतिसरोवर में कुमारीओं के लिए तीन दिवसीय “एंजल लाइफ कुमारी”रिट्रीट का आयोजन किया गया…..जिसमें तेलंगाना, आंध्रप्रदेश, महाराष्ट्र, कर्नाटक और ओड़िशा से 60 कुमारीयां भाग लेने पहुंची….जोकि अलग अलग बैकग्राउंड से थी…..इस रिट्रीट का शुभारंभ ज़िला परिषद की अध्यक्षा सुनिथा महेंद्र रेड्डी, मशहूर समाज सेविका डॉ. कृष्णवेणी, मुंबई से मलाड सेवाकेंद्रो की प्रभारी बीके कुंति, शांतिसरोवर की निदेशिका बीके कुलदीप, राजयोग शिक्षिका बीके वासंथा की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।
रिट्रीट के दौरान उन सभी बिंदुओ पर चर्चा की गयी…… …जो कुमारीयों को ईश्वरीय मार्ग में आगे बढ़ने में मदद कर सके…… जैसे बैंलेसिंग लौकिक और अलौकिक जीवन, क्रिएटिव मेडिटेशन, पैनल डिस्कशन, कल्चरल प्रोग्राम्स थे |
इस दौरान अतिथियों ने रिट्रीट की सरहाना करते हुए कहा कि नारी शक्ति की प्रतीक है….इसलिए आप सबको ये प्रैक्टिकल में प्रूफ करना है…….आप लोगो को एक कदम आगे बड़ाकर गांव तक जाना है और युवाओं को मोटिवेट करना है |