Tamil Nadu

मेरा भारत स्वर्णिम भारत बस अभियान के तमिलनाडु के तंजावुर पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया इसके पश्चात् बस आगे के लिए रवाना हुई और अल्विन मैट्रिक स्कूल, रेल्वे स्टेशन, ई.बी. कॉलोनी, बेसेंट लाज, पहुंची जहां बड़ी संख्या में लोगो को ‘मेडिटेशन फॉर एम्पॉवेरिंग यूथ’ ‘पावर ऑफ यूथ’ विषय पर कार्यशालाअें आयोजित हुई साथ ही चित्र प्रदर्शनी द्वारा अनेक लोगो को राजयोग मेडिटेशन की जानकारी दी और जीवनशैली में शामिल करने की अपील की