Tamil Nadu

जरा इन तस्वीरों को देखिये यह यात्रा के स्वागत का नज़ारा, जहाँ तूतुकुडी में बीके चन्द्रिका, अन्ना यूनिवर्सिटी के डीन डॉ. बी. जयन्ती, रीज़नल ट्रांसपोर्ट ऑफिसर रंगनाथन, रमेश फ्लावर्स प्रा. लि. की डायरेक्टर मंजू सिंघवी, एन.सी.सी ऑफिसर कमांडिंग लेफ्टिनेंट कर्नल जी. वेटीवेल, बीके रीटा, तमिलनाडु की सबज़ोन कॉर्डिनेटर बीके उमा, गॉडलीवुड स्टूडियो के तमिल डिपार्टमेंट के एच.ओ.डी बीके जयकुमार तथा बस यात्रा के बीके विशाल ने आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन किया।
तूतुकुडी के भी कई स्थानों में विभिन्न सेवाओं के द्वारा स्थानीय लोग लाभान्वित हुए। इसके बाद संस्थान के सदस्यों के लिए स्पेशल क्लास आयोजित की गई, जिसमें 150 से अधिक लोगों को बीके चंद्रिका ने सम्बोधित किया। वहीं पब्लिक फैलिसिटेशन कार्यक्रम में 400 लोगों ने एकत्रित होकर संगठित राजयोग का अभ्यास किया।
इस दौरान 20 से अधिक स्थानों में बस अभियान द्वारा ईश्वरीय सेवाएं सम्पन्न हुई, जिसके बाद बीके चंद्रिका, एडवोकेट ए. सेल्वाराज तथा पी. राजशेखर ने हरी झंडी दिखाकर यात्रा को आगे की सेवाओं के लिए रवानगी दी।