Tamil Nadu

तूतुकुडी के बाद यात्रा तमिलनाडु के नागेरकोइल जा पहुँची, जिसमें बस यात्रा के 20 सदस्य शामिल थे। इस दौरान भगवती अम्मान टेम्पल में आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन अरुलमिगु कन्याकुमारी भगवती अम्मान कोविल के प्रबंधक शिव रामाचन्द्रन, नेहरु युवा केन्द्र के डिस्ट्क्टि युथ कॉर्डिनेटर जी. दिनेश कुमार, यात्रा के मैनेजर बीके शिवाकुमार, यात्रा इंचार्ज बीके पंकजम, के.के डिस्ट्क्टि की सेवाकेन्द्र प्रभारी बीके माला, सर्विस कॉर्डिनेटर बीके कोकिला ने किया।
कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों ने इस अभियान के प्रति अपनी शुभकामनाएं व्यक्त की।
ज्ञात हो कि ये बस यात्रा एक महिने तक तमिलनाडु के अनेक स्थानों पर जाकर, लोगों को ईश्वरीय संदेश देने के साथ-साथ अन्य कई प्रकार की सेवाएं करेगी।