Tamil Nadu

तमिलनाडू के मदुरै स्थित ओद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में सकारात्मक चिंतन और नैतिक मूल्यों के अंतर्गत कार्यक्रम हुआ…मुख्यालय माउंट आबू से आये मुख्य वक्ता एवं वरिष्ठ राजयोग प्रशिक्षक बीके भगवान ने विद्यार्थियों को मार्गदर्शित करते हुए टेकनिकल ट्रेनिंग के साथ व्यवहार में सद्गुणों को धारण करने पर जोर दिया….
स्थानीय सेवाकेंद्र प्रभारी बीके बल्ली, प्राचार्य धर्मराज, सहायक प्रिंसिपल करणं, ट्रेनिंग ऑफिसर रत्नवेल समेत उपस्थित सभी विद्यार्थियों ने कार्यक्रम का लाभ लिया साथ ही राजयोग सिखने का संकल्प किया
ऐसेही आगे महाराष्ट्र सिल्वर एंड गोल्ड रिफायनरी एसोसिएशन के लिए भी लीलावती भवन में तनाव मुक्त जीवन पर कार्यक्रम सम्पन्न हुआ जिसमें हरिद्वार से गायत्री परिवार के साउथ इंडिया ओप्रभारी उत्तम गायकवाड, मदुरै प्रभारी के के सुनीता, एसोसिएशन के अध्यक्ष शिवाजी माली की मुख्य मौजूदगी रही
कार्यक्रम में बीके भगवान ने शारीरिक तथा मानिसिक तौर पर सशक्त रहने के लिए राजयोग को कारगर बताया तो वही स्थानीय सेवाकेंद्र प्रभारी बीके अमृता ने संस्थान के गतिविधियों की जानकारी दी।