Tamil Nadu

मदुरई स्थित शक्ति सरोवर में विश्व शांति और स्व उन्नति के लिए विशेष स्मृति दिवस पर राजयोग साधना कार्यक्रम में माउण्ट आबू से आए वरिष्ठ राजयोग प्रशिक्षक बीके भगवान ने बाबा की जीवनी पर प्रकाश डाला, मौके पर सबज़ोन प्रभारी बीके मीनाक्षी समेत अन्य सदस्यों ने मौन में रहकर बाबा को याद किया।