Tamil Nadu
![](https://peacenews.godlywoodstudio.org/wp-content/uploads/2018/11/11-Chennai-2.jpg)
ऑस्ट्रेलिया के नेशनल कॉर्डिनेटर बीके चार्ली के भारत दौरे के दौरान चेन्नई में एक दिवसीय कार्यक्रम का आयोजिन किया गया, अन्नानगर के शांतिधाम में आयोजित इस कार्यक्रम में फेसिंग द् चैलेंजेस इन लाइफ विषय पर बीके चार्ली ने चर्चा की, वहीं ईश्वरीय ज्ञान से जुड़े अनुभव तथा आध्यात्मिक ज्ञान व राजयोग से हुए लाभों को सभी के साथ साझा किया।
इस दौरान तमिलनाडु ज़ोन की सर्विस कॉर्डिनेटर बीके बीना, राजयोग शिक्षिका बीके नीलिमा समेत कई सदस्य उपस्थित रहे।