Shanti Sarovar, Hyderabad

हैदराबाद के शांति सरोवर में विहासा का दूसरा प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित हुआ, 4 दिवसीय इस कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में शांति सरोवर की निदेशिका बीके कुलदीप, संस्था के मेडिकल प्रभाग की संयोजिका बीके उमारानी, डॉ. सचिन परब, डॉ. मनोज मतनानी तथा विहासा के कई फेसिलिटेट्स मौजूद हुए।
उद्घाटन सत्र में मुख्य रूप में मौजूद पीडियाट्रिक और नेफ्रोलोजिस्ट डॉ. मनोज ने विहासा के उद्देश को लेकर संक्षिप्त में जानकारी दी वही गाँधी हॉस्पिटल के जनरल मेनेजर डॉ. संतोष ने भविष्य में ऐसे कार्यक्रम होते रहने का निवेदन किया।
आगे बीके कुलदीप ने दुआओ के महत्व पर प्रकाश डाला वही बीके डॉ. सचिन परब ने जीवन में वैल्यूज का होना अनिवार्य बताया।
आगे वेलीडिकटरी सेशन में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित निम्स हॉस्पिटल से रेडियोलोजिस्ट डॉ. कविता ने अपने विचार रखे साथ ही प्रतिभागियों ने कार्यक्रम द्वारा हुए अनुभव भी सभी के साथ सांझा किये।