Rameswaram, Tamil Nadu
1 min readमुख्यालय माउण्ट आबू के वरिष्ठ राजयोग प्रशिक्षक बीके भगवान के तमिलनाडु पहुंचने पर रामेश्वरम् के अलग-अलग स्थानों में कार्यक्रम आयोजित हुए।
केन्द्रीय रिजर्व पुलिस में तनावमुक्त सकारात्मक विचार विषय पर आयोजित कार्यक्रम में सब इंस्पेक्टर जयारानी समेत प्रभारी बीके राधा और कई पुलिसकर्मी मौजूद थे, जिनको सम्बोधित करते हुए बीके भगवान ने स्वयं को अनुशासित बनाने की बात कही।
जिसके बाद सभी पुलिसकर्मियों ने रामेश्वरम् सेवाकेन्द्र पर बने नवनिर्मित 12 ज्योतिर्लिंगम म्यूज़ियम का अवलोकन भी किया। इस म्यूज़ियम का ओम् शक्ति ग्रुप की महिलाओं ने भी अवलोकन किया, जिन्हें बीके भगवान तथा प्रभारी बीके राधा ने ईश्वरीय संदेश दिया। विंडो-3 आगे गवर्मेंट बोइज़ स्कूल में नैतिक शिक्षा विषय पर कार्यक्रम आयोजित हुआ, जहां प्राचार्य सदानंदवेलु, सह प्राचार्य आर्नाचलन की मौजूदगी में विद्यार्थियों को राजयोग का अभ्यास कराया।