Puttaparth, Andra Pradesh
![](https://peacenews.godlywoodstudio.org/wp-content/uploads/2018/12/01-Puttaparth-Andra-Pradesh-1.jpg)
बतौर एक राजनेता के रूप में मैं पेंशन, राशन कार्ड और बीमा जैसी सभी भौतिकवादी खुशी प्रदान कर सकता हूं, लेकिन यदि आपको स्थायी आध्यात्मिक खुशी चाहिए तो ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान के सभी सेवाकेंद्र पर पा सकते हैं, हमें जीने के लिए भोजन और खुशी दोनो की जरूरत हैं ये शब्द आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू के हैं जो उन्होंने पुट्टपार्थी में शिव दर्शन आर्ट गैलरी के उद्घाटन अवसर पर कहें
उन्होंने आगे कहा कि यह मेरे पिछले जन्म के अच्छे कर्मो का फल है जो मैं सत्य साईं बाबा की जन्म स्थान पुत्तापार्थी में ब्रह्मकुमरीज़ के सेवाकेंद्र का उद्घाटन कर रहा हूं शिव दर्शन आर्ट गैलरी 75 फीट उंचा, 300 फीट चौढ़ा है, जेकि पिछले 4 वर्षो से निर्माणाधीन था इस आर्ट गैलरी के अंदर 23 स्टाल हैं।
यह पुनीत कार्य श्री सत्य साईं सेंट्रल ट्रस्ट के ट्रस्टी आर.जे. रत्नाकर, ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान में मल्टी मीडिया के चीफ बीके करूणा, कार्यकारी सचिव बीके मृत्युंजय, बेंगलुरू में वीवी पुरम् सबज़ोन की प्रभारी बीके अंबिका, शिव दर्शन आर्ट गैलरी की प्रभारी बीके लक्ष्मी की मौजूदगी में सम्पन्न हुआ था।